चंडीगढ़ में कोरोना से इस साल पहली मौत
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से इस साल की पहली मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय राजकुमार की बुधवार को मौत हो गई। राजकुमार मूल रूप...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से इस साल की पहली मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय राजकुमार की बुधवार को मौत हो गई। राजकुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और लुधियाना में रह रहा था। उसे तीन दिन से सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उसे सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत बिगड़ने पर कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement