मोहाली में फायरिंग से सनसनी, Phase-7 में घर पर चलीं 35 गोलियां, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Firing in Mohali: मोहाली के फेज-7 इलाके में शुक्रवार तड़के दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ 35 गोलियां चला दीं। फायरिंग में घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात फेज-7 पुलिस स्टेशन और एनआरआई पुलिस स्टेशन के बिलकुल पीछे हुई।
शिकायतकर्ता मनिंदर सिंह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को बाइक पर आते और करीब 40 सेकंड तक फायरिंग करते देखा गया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। मनिंदर सिंह ने कहा कि उनका किसी से कोई झगड़ा या पुरानी रंजिश नहीं है और न ही किसी तरह की धमकी या फिरौती कॉल मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग का उद्देश्य क्या था—दहशत फैलाना या किसी विशेष व्यक्ति को निशाना बनाना। इलाके में इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
