जीरकपुर के नाभा साहिब गांव की सोसायटी में चली गोलियां, दो घायल
ज़ीरकपुर के नाभा साहिब गांव की देवभूमि सोसायटी के एक फ्लैट में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति ने जबरन घुसकर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला हनुमानगढ़, राजस्थान की निवासी पूनम शर्मा ने बताया कि वह अपने भाई रवि के साथ फ्लैट नंबर सी-4 देवभूमि होम्स ज़ीरकपुर में मौजूद थी। तभी मंगलवार तड़के संदीप कुमार नाम का एक व्यक्ति, जो नशे में लग रहा था, उक्त फ्लैट पर आया। उसने उससे पूछा कि फ्लैट नंबर 5 वाला व्यक्ति कहां है, तो उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। संदीप उसके कमरे में घुसने लगा। जब उसने संदीप को अंदर आने से रोकना चाहा तो उसने उसकी टी-शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद उसका भाई रवि उसके पास आया और संदीप को समझाने की कोशिश की, लेकिन संदीप ने उसके भाई रवि को भी गालियां देनी शुरू कर दीं और रवि को बालों से पकड़कर तीसरी मंजिल पर घसीट कर ले गया और उसके भाई रवि को रिवॉल्वर से गोली मार दी जो रवि के चेहरे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर उनका पड़ोसी सुरेश मौके पर आया। उसने रवि को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी संदीप ने सुरेश पर भी गोली चला दी, जो सुरेश के कान पर लगी। इसके बाद आरोपी संदीप अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने मुंहबोले भाई कुलदीप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया तो वह और कुलदीप सिंह रवि और सुरेश को जीरकपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पंचकूला के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।