बुलेट बाइक से बजाये पटाखे, बाइक इंपाउंड, 32 हजार का कटा चालान
पंचकूला, 22 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 26 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक बुलेट बाइक सवार को पटाखों जैसी आवाज निकालने और हुड़दंगबाजी करने पर पकड़ा। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाइक को इंपाउंड कर लिया गया है और संबंधित चालक का 32,000 रुपये का चालान भी काटा गया है।
सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक द्वारा अपनी बुलेट बाइक में अवैध साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखों जैसी तेज आवाजें निकालकर न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था, बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, मॉडिफाइड साइलेंसर या अन्य अवैध उपकरणों का प्रयोग न करें और सड़क पर शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।