ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फार्मा कंपनी में आग, लाखों का कच्चा माल जला

बीबीएन, 14 मई (निस) बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र काठा में आग से एक फार्मा कंपनी के लाखों का कच्चा माल, तैयार माल व पैकिंग मेटीरियल जल कर राख हो गया है। आग लगने के कराणों का अभी तक पता...
Advertisement

बीबीएन, 14 मई (निस) बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र काठा में आग से एक फार्मा कंपनी के लाखों का कच्चा माल, तैयार माल व पैकिंग मेटीरियल जल कर राख हो गया है। आग लगने के कराणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगते की कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बुधवार सुबह अचानक काठा स्थित एलाईंस बायोटेक कंपनी में आग लग गई। कंपनी की दूसरी मंजिल में स्टोर में सबसे पहले आग लगी। कंपनी के कामगार मनीष ने दमकल विभाग को सूचना दी । सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। आग से कंपनी के तैयार माल, कच्चा माल व पैकेकिंग मेटीरियल जल कर राख हो गया। कंपनी के संचालक शिशिर गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही कंपनी में फायर टेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग तेजी से भड़क गई और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया। 

Advertisement

 

Advertisement