Video: चंडीगढ़ में सेक्टर 36-37 के पास अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
25 से 30 मिनट में काबू पाया गया आग पर, कोई जनहानि नहीं
Advertisement
चंडीगढ़, 25 मई (ट्रिन्यू)
Chandigarh News: शहर के सेक्टर 36 और 37 के बीच स्थित डिवाइडिंग रोड पर शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। यह हादसा शाम करीब 7:54 बजे हुआ, जब तेज धमाके के साथ धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 38 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम मात्र तीन मिनट में मौके पर पहुंच गई। इसके कुछ समय बाद सेक्टर 17 से भी एक और फायर टेंडर वहां पहुंचा। हालांकि, पाइपलाइन में गैस का अत्यधिक दबाव होने के कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। स्थिति को संभालने के लिए संबंधित पाइपलाइन की गैस आपूर्ति बंद करनी पड़ी।
आग बुझाने से पहले गैस आपूर्ति की गई बंद
घटना की सूचना मिलने के लगभग 25-30 मिनट बाद इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड की टीम मौके पर पहुंची। शाम 8:34 बजे गैस की आपूर्ति को बंद किया गया, जिसके बाद अग्निशमन टीम ने महज तीन मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया
यातायात व्यवस्था रही प्रभावित
पुलिस और फायर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए सेक्टर 36 में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी, जिससे सेक्टर 34, 35, 22 और 21 के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सेक्टर 34-35-22-21 चौक और सेक्टर 34-35 लाइट प्वाइंट पर यातायात देर रात 9:30 बजे तक बाधित रहा।
स्थानीय लोगों को दी गई सावधानी की सलाह
पास के सेक्टरों के निवासियों को घर के भीतर रहने और प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई। हालांकि, समय रहते हालात पर काबू पा लिए जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
Advertisement