मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाईकोर्ट के लेडीज बार रूम और कमरा नंबर-4 में लगी आग

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जून (हप्र) सोमवार सुबह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर लेडीज बार रूम और रूम नंबर-4 पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि मुख्य...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जून (हप्र)

सोमवार सुबह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर लेडीज बार रूम और रूम नंबर-4 पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें कारणों की जांच में जुटी हैं। उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस आगजनी में करीब 35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। एसोसिएशन ने कहा कि कई जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement