फर्नीचर के शोरूम में लगी आग
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 2 में रविवार देर रात एक फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से लाखों का फर्नीखर जल कर राख हो गया। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं...
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 2 में रविवार देर रात एक फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से लाखों का फर्नीखर जल कर राख हो गया। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक आग की लपटों को देखकर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पुलिस और फायर विभाग की टीम ने पहुंच कर करीब चार घंटे के ऑपरेशन के बाद सुबह 4 बजे इस आग पर काबू पाया । मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के फायर टेंडर के अलावा दूसरे और स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलानी पड़ी। करीब 1.30 बजे इस आग को धीमा कर दिया गया था, लेकिन पूरा ऑपरेशन सुबह 4 बजे तक चला है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 2 में ही 4 अक्तूबर को भजन गायक कन्हैया मित्तल के भाई के फर्नीचर के शोरूम में आग लगी थी। इसमें भी पूरा फर्नीचर जल गया था। इससे पहले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में टोयोटा गाड़ियों के शोरूम में भी आग लग गई थी।