मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मैक्स अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप

मोहाली, 28 दिसंबर (ट्रिन्यू) मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल के फेज-6 में आग लगने से हलचल मच गई। आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय के डक्ट में लगी, जिससे आसपास के कमरों में धुआं भर गया और खिड़कियों के...
Advertisement

मोहाली, 28 दिसंबर (ट्रिन्यू)

मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल के फेज-6 में आग लगने से हलचल मच गई। आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय के डक्ट में लगी, जिससे आसपास के कमरों में धुआं भर गया और खिड़कियों के शीशे टूटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात 8:01 बजे के आसपास हुई और इसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया।

Advertisement

आग के कारण कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़े गए, ताकि धुआं बाहर निकल सके और ठंडक पहुंचाई जा सके। अस्पताल में आने वाली रश्मि भारद्वाज ने बताया कि भारी काला धुआं देखकर सभी लोग डर गए थे, लेकिन समय रहते आगंतुक सुरक्षित बाहर निकल गए और मंजिल को खाली करा लिया गया।

अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया। एक बयान में अस्पताल प्रवक्ता ने बताया, मामूली आग थी, जिसे अग्निशमन सेवा और अस्पताल की अग्निशमन प्रणाली ने तुरंत बुझा लिया।

कुछ मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे हिस्से में शिफ्ट किया गया, लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Advertisement
Show comments