Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी कॉलेज में फाइनेंशियल वेलनेस सेमिनार

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र) सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएसई अकादमी के सहयोग से कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में विशेष रूप से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र)

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएसई अकादमी के सहयोग से कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में विशेष रूप से महिलाओं के लिए फाइनेंशियल वेलनेस सेमिनार का आयोजन किया। इसका उद्देश्य भविष्य में फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए उनके फाइनेंशियल विजडम को मजबूत करना था। यह सेमिनार कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के फाइनेंशियल लिटरेसी क्लब के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने समाज के समग्र विकास के लिए आज के युग में ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत बताई।

Advertisement

कॉलेज की डीन कामर्स डॉ. मेरु सहगल ने विशेषज्ञ का स्वागत किया और वित्तीय निर्णयों में महिलाओं की भागीदारी को दर्शाने वाले सांख्यिकीय आंकड़ों पर प्रकाश डाला। उन्होंने साथी युवा महिला प्रतिभागियों को वित्तीय निर्णय लेने में भागीदारी करने की सलाह दी, जिससे आर्थिक रूप से महिला सशक्तीकरण हो सके। इस सेमिनार में विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाली शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ की 65 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। एनएसई अकादमी के विशेषज्ञ देव राज सिंह ने सत्र को संबोधित किया और फाइनेंशियल विजडम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं के लिए वित्तीय शिक्षा के महत्व, विभिन्न आयु समूहों में निवेश के लिए उपलब्ध विभिन्न वित्तीय उत्पादों और रिटायरमेंट प्लानिंग में इसे शामिल करने पर चर्चा की।

पारंपरिक बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय उत्पादों के अलावा एनपीएस, अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न सरकारी वित्तीय पहल भी चर्चा का हिस्सा रहीं। उन्होंने व्यापक वित्तीय योजना के तहत स्पष्ट वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने के साथ-साथ अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द वित्तीय यात्रा शुरू करने के महत्व पर चर्चा की। सेमिनार का समापन पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के आयोजन सचिव डॉ. यशपाल तनेजा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement
×