Financial Inclusion Drive राम दरबार में एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और वित्तीय समावेशन को गति देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राम दरबार स्थित शिव मंदिर में जागरूकता शिविर आयोजित किया। यह शिविर वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1...
Advertisement
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और वित्तीय समावेशन को गति देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राम दरबार स्थित शिव मंदिर में जागरूकता शिविर आयोजित किया। यह शिविर वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे संतृप्ति अभियान का हिस्सा है।
शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नामांकन किए गए। इसके साथ ही खातों की पुनः केवाईसी, दावा न की गई जमा राशि की जानकारी और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर विशेष सत्र भी आयोजित हुआ।
Advertisement
कार्यक्रम में एसबीआई नेटवर्क-2 के महाप्रबंधक नीरज भारती मुख्य अतिथि रहे। शिविर में भाजपा पदाधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे। 125 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैंक अधिकारियों से योजनाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की।
Advertisement