वित्तमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मोहाली से रवाना किये राहत सामग्री भरे पांच ट्रक
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली के सेक्टर-76 स्थित आप कार्यालय से अजनाला उप-मंडल के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए पाँच राहत ट्रकों को रवाना किया। इन ट्रकों में 1,000 राशन किट, 600 पीने के पानी के पैकेट, 400 मच्छरदानियाँ, 400 गद्दे और 200 फोल्डिंग बेड शामिल थे।
इस अवसर पर श्री चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरी ताक़त से बाढ़ पीड़ितों की सहायता में जुटी है। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक तंत्र को पूरी तरह से मानवता की सेवा में लगाया गया है ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जा सके। वित्त मंत्री ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पंजाब की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिए हैं और अब ज़रूरत है कि केंद्र सरकार भी पंजाब के साथ खड़ी हो। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब तक नुक़सान का पूरा आकलन नहीं हो जाता, तब तक केंद्र को तत्काल अंतरिम राहत जारी करनी चाहिए।
चीमा ने केंद्र से जीएसटी बकाया, आरडीएफ और सड़क मरम्मत निधि समेत 60,000 करोड़ रुपये की लंबित राशि तुरंत जारी करने की अपील की। साथ ही कहा कि यह धन पंजाब के बुनियादी ढाँचे के नवीनीकरण और पुनर्निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने पंजाब भाजपा नेताओं सुनील जाखड़ और रवनीत सिंह बिट्टू से अपील की कि वे अपनी पार्टी नेतृत्व को इस कठिन घड़ी में पंजाब का साथ देने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की चुप्पी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उदासीनता पंजाब के लोगों के प्रति गहरी असंवेदनशीलता को दर्शाती है। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह, पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष गोविंद मित्तल और अन्य आप नेता मौजूद रहे।