धनास में दो भाइयों में हुआ झगड़ा ,एक की मौत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 दिसंबर (हप्र) धनास में मां को अपशब्द कहने के बाद एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमरजीत के तौर पर हुई है। मारपीट में आरोपी और दूसरे भाई जसपाल को भी...
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 दिसंबर (हप्र)
धनास में मां को अपशब्द कहने के बाद एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमरजीत के तौर पर हुई है। मारपीट में आरोपी और दूसरे भाई जसपाल को भी चोट आई है। सारंगपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों भाई शराब पी रहे थे, एक भाई ने मां को अपशब्द कहे तो दूसरे ने कहासुनी शुरू कर दी। इतने में एक भाई ने दूसरे को उठाकर पटक दिया और उसका सिर जमीन पर लगा और खून बहने लगा। घायल को उपचार के लिए सेक्टर-16 अस्पताल ले गए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जसपाल को भी चोटें आई है जो अस्पताल में भी उपचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब पी रहे तो उनकी शराब खत्म हो गई जिससे एक ने मां से पैसे मांगे तो मां ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया जिस पर वह मां को अपशब्द कहने लगा और दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया। आसपास वालों ने बताया कि अमरजीत यहां पर काली माता मंदिर में बैठकर नशा करता था। इसका भाई भी यहीं पर नशा करता था। इसकी शिकायत पुलिस को कई बार दी गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों में झगड़ा हो गया था।

