Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छतबीड़ चिड़ियाघर में 1.33 करोड़ की लागत से तारबंदी का काम पूरा

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी सफलता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
छतबीड़ चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार को वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक के साथ विधायक कुलजीत रंधावा। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र

जीरकपुर, 24 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

छतबीड़ चिड़ियाघर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से तारबंदी का काम पूरा कर लिया गया है। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी। यह विचार वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बृहस्पतिवार को उक्त चिड़ियाघर में प्रकट किये। इस अवसर पर कुछ और परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस चिड़ियाघर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में समय-समय पर बढ़ोतरी करना बहुत ज़रूरी हो जाता है, ताकि यहां के जीव-जंतुओं और जानवरों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके और यहां आने वाले पर्यटकों को भी प्रकृति की विविधता और सुंदरता का एहसास हो सके।

मंत्री ने बताया कि चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों, खासकर स्कूल और कॉलेज के बच्चों में जंगली जीवों के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से, वर्ष 2024-25 के दौरान बर्ड ओरिएंटेशन सेंटर की पुरानी इमारत का नवीनीकरण कर वाइल्ड लाइफ सिनेमा तैयार किया गया है। इस सिनेमा में दर्शकों को वन्य जीव फिल्में दिखयी जाएंगी और एक बार में 25 से 30 दर्शक इस सुविधा का उपयोग कर वन्य जीव फिल्म देख सकेंगे। इस सिनेमा में दिखायी जाने वाली वन्य जीवों की फिल्मों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगी।

गर्मी की ऋतु में पीने के पानी की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2024-25 में दो ड्रिंकिंग वाटर पॉइंट्स (एक मुख्य प्रवेश द्वार के नजदीक और दूसरा वॉक-इन-एवियरी के नजदीक) स्थापित किए गए हैं ताकि गर्मियों में दर्शकों के लिए पीने का पानी मुहैया हो सके। इस मौके पर डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, छतबीड़ चिड़ियाघर के फील्ड डायरेक्टर नीरज कुमार, मुख्य वनपाल वन (वन्य जीव) सागर सेतिया आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
×