ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला में फीमेल एसोसिएशन ने मनाया स्पोर्ट्स डे

पंचकूला, 8 अप्रैल (हप्र) सेक्टर 4 की फीमेल एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स डे के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की खेलों में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन शीनू खन्ना, डिंपल मलिक, सरिता मित्तल...
पंचकूला के सेक्टर चार की फीमेल एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स डे के मौके पर भाग लेते प्रतियोगी।- हप्र
Advertisement

पंचकूला, 8 अप्रैल (हप्र)

सेक्टर 4 की फीमेल एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स डे के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की खेलों में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन शीनू खन्ना, डिंपल मलिक, सरिता मित्तल और डोनल सिंह ने किया था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस मौके पर नींबू रेस (महिला) में स्वर्ण पदक प्रीति गेरा को मिला , जबकि रजत पदक नूपुर चड्ढा को मिला। इसी प्रकार नींबू रेस (पुरुष) में स्वर्ण पदक अजय चौधरी ने जीता और रजत पदक विकास कुमार ने अपने नाम किया। इस प्रकार तीन पैर की दौड़ (महिलाएं) में प्रेरणा सचदेवा और मंजू सचदेवा को स्वर्ण पदक मिला।

डोनल चौहान और स्वाति पुष्कर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक मनोज खन्ना और ऋतुराज चौहान ने जीता, जबकि रजत पदक संजीव सचदेवा और विपुल गांधी ने जीता। निशांत झा ने कहा कि कार्यक्रम में सभी ने उत्साह दिखाया।

Advertisement