FCI workers strike एफसीआई कर्मियों का सब्र टूटा, 15 अक्टूबर को बड़ा प्रदर्शन तय
FCI workers strike एफसीआई सेक्टर-31 में ठेकेदार की मनमानी और विभागीय लापरवाही अब कर्मचारियों के सब्र की सीमा पार कर चुकी है। त्योहारों के मौसम में भी कर्मचारियों को न वेतन मिला है और न ही किसी प्रकार की राहत।...
FCI workers strike एफसीआई सेक्टर-31 में ठेकेदार की मनमानी और विभागीय लापरवाही अब कर्मचारियों के सब्र की सीमा पार कर चुकी है। त्योहारों के मौसम में भी कर्मचारियों को न वेतन मिला है और न ही किसी प्रकार की राहत। हालात यह हैं कि कई कर्मी आर्थिक संकट झेल रहे हैं, जबकि विभाग इस पर चुप्पी साधे बैठा है।
कर्मचारियों ने बताया कि वे महीनों से एफसीआई प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराजगी गहराती जा रही है और कार्यस्थल पर असंतोष का माहौल बन गया है।
यूटी चंडीगढ़ एस.एस. फेडरेशन के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब ‘पानी सिर के ऊपर जा चुका है’। यदि एफसीआई प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो फेडरेशन 15 अक्टूबर को एफसीआई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेगी।
मिश्रा ने साफ कहा कि फेडरेशन अब कर्मचारियों के हक और न्याय के लिए ‘आर-पार की लड़ाई’ के लिए तैयार है।