फास्ट-ट्रैक पोर्टल से पंजाब बना निवेशकों की पहली पसंद : सोंद
मोहाली, 22 जून (निस)
‘विकसित भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को नई दिशा देते हुए देश की अग्रणी ऑर्थोपेडिक उत्पादक कंपनी टाइनोर ऑर्थोटिक्स ने मोहाली में 300 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ‘ओरटेक्स टेक्सटाइल्स’ यूनिट का शुभारंभ किया। यह यूनिट कंपनी के बैकवर्ड इंटीग्रेशन मॉडल पर आधारित है, जो कच्चे माल के लिए अब चीन पर निर्भर नहीं रहेगी।
उद्योग, आईटी और श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने इस यूनिट का उद्घाटन किया। विधायक कुलवंत सिंह, टाइनोर के एमडी डॉ. पीजे सिंह और कार्यकारी निदेशक एजे सिंह समारोह में विशेष रूप से
उपस्थित रहे।
मंत्री सोंद ने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब फास्ट-ट्रैक पोर्टल से 45 दिनों में सभी औद्योगिक मंजूरी मिल रही है। अब तक 55,000 एमएसएमई ने पंजीकरण किया है, जिससे पंजाब औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा है।” डॉ. पीजे सिंह ने बताया कि इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता 600 करोड़ से बढ़कर 2,000 करोड़ हो जाएगी और 1,500 से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे। एजे सिंह ने कहा कि हमारी कुल मानवशक्ति अब 5,000 तक पहुंचेगी।