मोहाली, 2 मई (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी), मोहाली झंजेड़ी कैंपस में फैशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वार्षिक फैशन शो ‘मेराकी 2025’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री और स्टाइल आइकन हिमांशी खुराना, फैशन मॉडल व इन्फ्लुएंसर रूमान अहमद तथा एंटरटेनमेंट पर्सनालिटी हरताज सिंह संधू जैसे नामी मेहमान शामिल हुए। फैशन डिजाइनिंग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए हस्तनिर्मित परिधानों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आठ विभिन्न थीमों पर आधारित प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का अद्भुत परिचय दिया। इन
थीमों में सैंटे-चैपल, सिसिलियन आध्यात्मिकता, वन सामंजस्यपूर्ण प्रकृति, बादशाही मस्जिद, फ्यूचरिस्टिक विक्टोरियनिज्म, ठाठ गाल मामले, ग्रीक देवी एथेना और शहरी संलयन शामिल थे।
शो के अंत में मेराकी 2025 की विजेता घोषणाएं की गईं। लड़कियों की श्रेणी में अक्षिता डबराल को प्रथम, जिया कपूर को प्रथम उपविजेता और रिधिमा पवार को द्वितीय उपविजेता चुना गया। लड़कों में ऋतिक राजपूत प्रथम, मयंक प्रथम उपविजेता और तनुष मेहता द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सीजीसी के एमडी अर्श धालीवाल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा, ‘सीजीसी द्वारा शुरू किया गया फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। ‘ चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।