Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अगले सीजन में फसल पैदा करने लायक नहीं रहे किसान : एनके शर्मा

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं डेराबस्सी विधानसभा हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पंजाब सरकार पर बाढ़ राहत प्रबंधों तथा बचाव कार्य करने में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि डेराबस्सी हलके के जिन किसानों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा बुधवार को डेराबस्सी के गांवों में बाढ़ प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं डेराबस्सी विधानसभा हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पंजाब सरकार पर बाढ़ राहत प्रबंधों तथा बचाव कार्य करने में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि डेराबस्सी हलके के जिन किसानों की धान की फसल बर्बाद हुई है उन्हें कम से कम चार लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए।

एनके शर्मा ने आज डेराबस्सी के गांव ककराली, सुंढरा, अमलाला, इब्राहीमपुर आदि का दौरा कर प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि यहां कई स्थानों पर धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी, लेकिन अब खेतों में तीन से चार फुट तक रेत जमा हो गया है। किसानों ने बताया कि धान की फसल तो खत्म हो चुकी है लेकिन अभी वे आगे फसल बिजाई भी नहीं कर पाएंगे।

Advertisement

पंजाब सरकार द्वारा रेत बेचने के फैसले को गुमराह करने वाला करार देते हुए किसानों ने कहा कि आज हर किसान के खेत में रेत है। इसका माफिया के अलावा कोई खरीददार नहीं है। पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के कारण निर्माण कार्य बंद पड़े हैं। एनके शर्मा ने कहा कि आज किसानों की केवल धान ही नहीं बल्कि अगले दो सीजन की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का धान, पशु चारा, सफेदे व पापुलर के पेड़ नष्ट हो गए हैं। घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों की आमदन का साधन खत्म हो गया है। पंजाब सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि को किसानों के साथ भद्दा मजाक करार देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों को कम से कम चार लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए।

इस अवसर पर एनके शर्मा ने प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये देकर उनकी मदद भी की। पूर्व विधायक के साथ अकाली नेता राजिंद्र सिंह ईस्सापुर, तरनबीर सिंह पूनिया, हरचरण सिंह अमलाला, हरदीप अमलाला, अजैब सिंह, मनप्रीत सिंह,अमरीक सिंह इब्राहीमपुर, रिंकू इब्राहीमपुर समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement
×