Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों ने कृषि मंत्री के समक्ष रखी मांगें, मंत्री ने दिया पूरा करने का आश्वासन

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मोरनी में आयोजित किसान संघ सम्मेलन में क्षेत्र के किसानों को कई विकास योजनाएं देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले के पिंजौर में एचएमटी सेब मंडी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोरनी में बुधवार को किसान सम्मेलन में पहुंचे मंत्री श्याम सिंह राणा का स्वागत करते अधिकारी। -निस
Advertisement

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मोरनी में आयोजित किसान संघ सम्मेलन में क्षेत्र के किसानों को कई विकास योजनाएं देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले के पिंजौर में एचएमटी सेब मंडी के साथ-साथ अनाज मंडी बनाने पर विचार भी किया जाएगा। साथ ही मोरनी क्षेत्र में सब्जी मंडी के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर उसका विकास किया जाएगा। किसानों की भूमि कटाव की समस्या को लेकर भूमि संरक्षण विभाग को शीघ्र बजट उपलब्ध करवाने की बात भी कही गई।

श्याम सिंह राणा ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को एमएसपी का पैसा सीधा खातों में भेजा जा रहा है। भारतीय किसान संघ द्वारा रखी गई मांगों में थापली पंचायत की सामूहिक भूमि पर बाहरी कब्जे, सिंचाई टैंक निर्माण, धारा 7 को हटाने, खेती यंत्रों पर 90 प्रतिशत सब्सिडी, जंगली जानवरों से फसल संरक्षण के लिए सोलर फेंसिंग लगाने और मोरनी को सिक्किम की तर्ज पर जैविक कृषि क्षेत्र घोषित करने संबंधी मांगें शामिल थीं।

Advertisement

भारतीय किसान संघ के जिला पंचकूला अध्यक्ष मोहन लाल गणेशपुर ,महामंत्री आचार्य नितिन कुमार, नरेन्द्र शर्मा, सहमंत्री संजीव कुमार, खंड अध्यक्ष अनिल कुमार, जसवीर, मनोज कुमार आदि ने मंत्री को मांगों संबंधी ज्ञापन भी दिया। मंत्री ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन देते हुए कहा कि कुछ मुद्दे बजट से संबंधित हैं जिन्हें मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने किसानों से जैविक खेती को अपनाने का भी आग्रह किया। सम्मेलन में मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक कमलेश आहुजा, भूमि संरक्षण अधिकारी राहुल बुडकोटिया, मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी डा. विमल यादव, जिला उद्यान अधिकारी अशोक शर्मा, भाग सिह दमदमा, जिला परिषद सदस्य बहादुर सिह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपा शर्मा, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप सिंह पौंटा, बलदेव राणा गवाही, बलजीत राणा भी मौजूद रहे।

Advertisement
×