पंजाब, चंडीगढ़ में किसानों को धान खरीद का समय पर हो भुगतान : मनीष तिवारी
चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में एफसीआई सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भारतीय खाद्य निगम के सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान, पंजाब क्षेत्र के महाप्रबंधक बी. श्रीनिवासन ने पंजाब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में धान और चावल दोनों की खरीद प्रक्रिया पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब और चंडीगढ़ में धान की खरीद पूरी तरह से सुचारू होनी चाहिए। किसानों को समय पर भुगतान किया जाना चाहिए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए कि खरीदा और पिसाई किया गया धान जल्द से जल्द राज्य से बाहर भेजा जाए। इसलिए, आगामी फसल के लिए पर्याप्त क्षमता सृजित करने हेतु, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राइस मिल मालिकों के गोदामों और शेडों में अत्यधिक भीड़ न हो और खरीद एजेंसियों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा उनका उपयोग अतिरिक्त भंडारण क्षमता के रूप में न किया जाए।
तिवारी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सार्वजनिक खरीद कार्यक्रम के तहत लोगों को उपलब्ध कराया जाने वाला अनाज मानवीय उपभोग के लिए उपयुक्त गुणवत्ता का हो। तिवारी ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि दक्षिणी राज्यों में धान की अधिक से अधिक खेती होने के कारण पंजाब से खरीदे जाने वाले धान/चावल की आपूर्ति का दायरा लगातार कम होता जा रहा है।
दिव्यांग और न्यूरो-डाइवर्जेंट बच्चों के लिए बनेगा पहला विशेष पार्क
दिव्यांग और न्यूरो-डाइवर्जेंट बच्चों के लिए चंडीगढ़ में पहला विशेष पार्क बनाया जाएगा, जिसमें उनके लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संबंध में सांसद मनीष तिवारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें विस्तृत रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान, तिवारी ने कहा कि सेक्टर 49 में प्रस्तावित यह पार्क अपने आप में एक अनूठी परियोजना होगी। इसके निर्माण की पूरी लागत सांसद निधि और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों से वहन की जाएगी। सांसद ने अधिकारियों को इस परियोजना के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने को कहा। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रमुखी शर्मा भी उपस्थित थे।