मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Apple Farmer Protest : किसान सभा व सेब उत्पादक संघ के बैनर तले किया प्रदर्शन

Farmers demonstrated under the banner of Kisan Sabha and Apple Producers Association
Advertisement

रामपुर बुशहर,11 फरवरी (हप्र) : हिमाचल प्रदेश किसान सभा व सेब उत्पादक संघ (Apple Farmer Protest) के आह्वान पर आज प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय की आड़ में प्रदेश में किसानों की जमीन की बेदखली व मकानों में की जा रही बाड़बंदी के विरोध में आज रामपुर बुशहर व निरमंड में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया तथा प्रदेश सरकार को मांग पत्र भी दिया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए।

इन प्रदर्शनों को किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद, किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,सेब उत्पादक संघ के सचिव पूर्ण ठाकुर, किसान सभा जिला उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, राजीव चौहान, कुलदीप डोगरा ने संबोधित किया।

Advertisement

Apple Farmer Protest : सरकार बना रही गरीबों को निशाना

वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की बेदखल कर उनके जीने के अधिकार को छीन रही है। आज जिन परिवारों को बेदखल किया जा रहा है वो बहुत ही गरीब व कम भूमि वाले परिवार हैं। सरकार गरीबों को निशाना बनाकर उनके मकानों को सील कर उन्हें बेघर करने का काम कर रही है। जिसका किसान सभा विरोध करती हैं।

Apple Farmer Protest

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का पक्ष कोर्ट में मजबूती से नहीं रख पा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार इस पर रोक नहीं लगाती तो आने वाले समय में यह आंदोलन और मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।

Apple Farmer Protest :ये हैं मांगें

हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि गरीब परिवारों व लघु किसानों के कब्जे वाली ज़मीन से बेदखली व घरों में तालाबंदी पर तुरंत रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार वन संरक्षण अधिनियम, 1980(एफसीए) में संशोधन कर वन भूमि कृषि उपयोग के लिए बांटने का अधिकार राज्य सरकार को दे, गरीब, व लघु किसानों के कब्जे वाली 5 बीघा ज़मीन को नियमित किया जाए।

प्रदेश भर में वन अधिकार अधिनियम, 2006(एफआरए) प्रभावी रूप से लागू कर अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वनवासियों को वन अधिकार दिए जाए,राज्य सरकार उच्च न्यायालय द्वारा ज़मीन से बेदखली व घरों की तालाबंदी के आदेशों पर रोक के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठा कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करें।

रामपुर में प्रदर्शन करते किसान।-हप्र
Apple Farmer Protest

गरीब परिवारों को शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा ज़मीन घर बनाने के लिए दी जाए, सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को बदले में ज़मीन तथा राहत राशि तुरन्त दी जाए, गरीब परिवारों के ढारों व रोज़गार के साधनों को उजाड़ना बंद किया जाए।

प्रदर्शन में शामिल हुए ये लोग

इस प्रदर्शन में दुर्गा सिंह,रमेश कुमार,अनुराज,प्रेम,सुरजीत,ख्याला नद,रूप लाल,श्याम लाल,अमर,सतीश,मुनि लाल,रोशना देवी,प्रेमा देवी,गीता देवी,शारदा देवी,सन्नी राणा,तुला राम,बाबू राम,हरदयाल, देवेंद्र,प्रदीप,दयाल,लाल सिंह,कुंदन, बलवीर,गुडु राम,अमित आदि विशेष रूप से शामिल थे।

दिल्ली की तरह हिमाचल में भी ‘आपदा’ सरकार से जनता दुःखी : जयराम ठाकुर

Advertisement
Tags :
Apple Farmer Protestapple farmersHimachalRampur Bushahr newsRampur Bushahr Subdivision