Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fare Hike चंडीगढ़ में टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी का सफर हुआ महंगा

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू) चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन से सफर करने वालों के लिए एक अहम बदलाव किया गया है। अब टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी का किराया पहले से ज़्यादा देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने 4...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)

चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन से सफर करने वालों के लिए एक अहम बदलाव किया गया है। अब टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी का किराया पहले से ज़्यादा देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने 4 जुलाई को किराए की नई दरें अधिसूचित कीं, जो 7 जुलाई से लागू हो गई हैं। इस नए आदेश के साथ 31 मार्च 2022 का पुराना किराया आदेश रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

नई दरें इस प्रकार लागू होंगी:

छोटी टैक्सी (4+1 सीट)

शुरुआती 3 किमी तक – 90 रुपये

हर अतिरिक्त किमी – 25 रुपये

बड़ी टैक्सी (6+1 सीट या उससे अधिक)

शुरुआती 3 किमी तक – 100 रुपये

हर अतिरिक्त किमी – 28 रुपये

ऑटो / ई-ऑटो / ई-रिक्शा

शुरुआती 3 किमी तक – 50 रुपये

हर अतिरिक्त किमी – 15 रुपये

बाइक टैक्सी

शुरुआती 3 किमी तक – 30 रुपये

हर अतिरिक्त किमी – 9 रुपये

अधिकारियों की सख्त हिदायत

यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 67(1) के तहत जारी किया गया है। इसे चंडीगढ़ के परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा, आईएएस ने अनुमोदित किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी चालकों को केवल निर्धारित दरों के अनुसार ही किराया वसूलने की अनुमति है।

प्रशासन ने यात्रियों से भी अपील की है कि यदि कोई चालक तय किराए से अधिक राशि मांगता है, तो उसकी तुरंत शिकायत करें। अधिक वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों और चालकों दोनों के लिए ज़रूरी सूचना

नई दरों का सीधा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा, विशेषकर उन लोगों पर जो रोज़ाना ऑटो, टैक्सी या बाइक टैक्सी का उपयोग करते हैं। वहीं, चालकों को भी अब स्पष्ट दिशा-निर्देशों के साथ सेवाएं देनी होंगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और विवाद की स्थिति न हो।

Advertisement
×