Fancy Numbers Fever चंडीगढ़ में ‘नंबर गेम’ की दीवानगी, 36 लाख में बिका CH01DA0001
577 नंबरों की नीलामी से कमाए 4 करोड़ रुपये
Advertisement
चंडीगढ़ की सड़कों पर चमचमाती गाड़ियों की तरह उनके नंबर भी अब पहचान और प्रतिष्ठा का हिस्सा बन चुके हैं। यही वजह रही कि पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग
Advertisement
19 से 22 अगस्त 2025 तक चली इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए। बोली का उत्साह इतना अधिक था कि अंत में राजस्व 4 करोड़ 8 लाख 85 हजार रुपये तक पहुंच गया। यह अब तक वाहन नंबरों की नीलामी से प्राप्त सबसे बड़ी रकम है।
इस बार नई सीरीज़ CH01-DA ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। शुरुआती और अंतिम अंकों वाले नंबरों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
- CH01DA0001 36.43 लाख रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ नीलामी का सितारा बना।
- CH01DA0003 17.84 लाख रुपये में बिका, जबकि CH01DA0009 की कीमत 16.82 लाख रुपये रही।
- CH01DA0005 और CH01DA0007 लगभग बराबरी पर रहे। क्रमशः 16.51 लाख रुपये और 16.50 लाख रुपये।
- CH01DA0002 ने 13.80 लाख रुपये और अंतिम नंबर CH01DA9999 ने 10.25 लाख रुपये की कीमत हासिल की।
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार फैंसी नंबरों के लिए लोगों ने उल्लेखनीय बोली लगाई है।
Advertisement