मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fancy Numbers Fever चंडीगढ़ में ‘नंबर गेम’ की दीवानगी, 36 लाख में बिका CH01DA0001

577 नंबरों की नीलामी से कमाए 4 करोड़ रुपये
Advertisement

चंडीगढ़ की सड़कों पर चमचमाती गाड़ियों की तरह उनके नंबर भी अब पहचान और प्रतिष्ठा का हिस्सा बन चुके हैं। यही वजह रही कि पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग

प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ की हालिया ई-नीलामी में लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए खुलकर बोली लगाई और नया इतिहास रच दिया।

Advertisement

19 से 22 अगस्त 2025 तक चली इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए। बोली का उत्साह इतना अधिक था कि अंत में राजस्व 4 करोड़ 8 लाख 85 हजार रुपये तक पहुंच गया। यह अब तक वाहन नंबरों की नीलामी से प्राप्त सबसे बड़ी रकम है।

इस बार नई सीरीज़ CH01-DA ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। शुरुआती और अंतिम अंकों वाले नंबरों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार फैंसी नंबरों के लिए लोगों ने उल्लेखनीय बोली लगाई है।

Advertisement
Tags :
AuctionchandigarhFancy NumbersVehicle Registrationचंडीगढ़फैंसी नंबरवाहन पंजीकरण नीलामी
Show comments