मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fancy Number Auction : फैंसी नंबर चाहने वालों के लिए फिर मौका, CH01CV से CH01CZ सीरीज के बचे हुए नंबरों की होगी ई-नीलामी

27 जून से रजिस्ट्रेशन, 4 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन बोली
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Fancy Number Auction : चंडीगढ़ के वाहन मालिक अब अपनी गाड़ियों के लिए मनपसंद पंजीकरण नंबर हासिल कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि CH01CV, CH01CW, CH01CX, CH01CY और CH01CZ सीरीज के बचे हुए फैंसी और विशेष नंबरों की पुनः ई-नीलामी की जाएगी।

Advertisement

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 27 जून 2025 को सुबह 10 बजे से 3 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। इसके बाद 4 जुलाई सुबह 10 बजे से लेकर 6 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बोली प्रक्रिया चलेगी।

पंजीकरण कैसे करें?

इच्छुक वाहन मालिक https://vahan.parivahan.gov.in/fancy पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

यह लिंक चंडीगढ़ परिवहन विभाग की वेबसाइट www.chdtransport.gov.in पर भी उपलब्ध है।

पंजीकरण के बाद एक यूनिक एक्नॉलेजमेंट नंबर (UAN) प्राप्त होगा, जो ई-नीलामी के लिए जरूरी है।

कौन भाग ले सकता है?

वे वाहन मालिक जिन्होंने चंडीगढ़ पते पर वाहन खरीदा है।

आवश्यक दस्तावेज़:

सेल लेटर (फॉर्म 21)

आधार कार्ड (UID)

चंडीगढ़ का पता प्रमाण

शुल्क और भुगतान:

पंजीकरण शुल्क और पसंदीदा नंबर की आरक्षित राशि डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से जमा करनी होगी।

यह डीडी “Registering and Licensing Authority, UT, Chandigarh” के पक्ष में बनेगा।

डीडी नगर निगम भवन, सेक्टर-17, चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जमा करना होगा।

जानकारी कहां मिलेगी?

नीलामी में शामिल फैंसी नंबरों की सूची, आरक्षित मूल्य, पंजीकरण शुल्क, प्रक्रिया व नियम आदि इन सभी की जानकारी www.chdtransport.gov.in पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 0172-2700341

या जाएं: रजिस्टरिंग और लाइसेंसिंग प्राधिकरण, चंडीगढ़ (यू.टी.) के पूछताछ काउंटर पर

Advertisement
Tags :
chandigarh fancy number auctionChandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfancy number auctionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार