मशहूर जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर का चंडीगढ़ में शो, जादू को विज्ञान से जोड़कर दे रहे संदेश
Magician OP Sharma: पिछले चार दशकों से दर्शकों को अपने जादुई करतबों से मंत्रमुग्ध कर रहे प्रसिद्ध जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) अब चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित नीलम थिएटर में अपने शो के साथ मौजूद हैं। 15 अगस्त से शुरू हुआ...
Magician OP Sharma: पिछले चार दशकों से दर्शकों को अपने जादुई करतबों से मंत्रमुग्ध कर रहे प्रसिद्ध जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) अब चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित नीलम थिएटर में अपने शो के साथ मौजूद हैं। 15 अगस्त से शुरू हुआ यह कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलेगा।
शर्मा जूनियर ने अपने पिता, दिग्गज जादूगर ओ.पी. शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाया है। वे बताते हैं कि उन्होंने महज तीन साल की उम्र में मंच पर कदम रखा था और अब तक देशभर में 41,000 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
उनका मानना है कि जादू केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा और जागरूकता का माध्यम भी है। शर्मा कहते हैं, “जादू विज्ञान है। तंत्र-मंत्र जैसी कोई चीज़ नहीं। जादू का इस्तेमाल अंधविश्वास तोड़ने और लोगों को शिक्षित करने के लिए होना चाहिए।”
उन्होंने सरकार से भी जादू को बढ़ावा देने और पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की अपील की। शर्मा का मानना है कि जादू केवल आंखों को चौंकाने का खेल नहीं, बल्कि दिमाग को सोचने के लिए प्रेरित करने वाली कला है।