मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला की मौत पर परिजनों का निजी अस्पताल के बाहर हंगामा, पुलिस ने शुरू की जांच

जीरकपुर, 8 जून (हप्र) जीरकपुर के ढ़कोली इलाके के एक निजी अस्पताल में पित्ते की पथरी का इलाज करवाने आई महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ढकोली थाना पुलिस...
जीरकपुर में निजी अस्पताल के बाहर विरोध करते परिजन। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 8 जून (हप्र)

जीरकपुर के ढ़कोली इलाके के एक निजी अस्पताल में पित्ते की पथरी का इलाज करवाने आई महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Advertisement

ढकोली थाना पुलिस ने मृतका के पति और परिजनों की शिकायत पर डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अजय कुमार निवासी नारायणगढ़ ने आरोप लगाते बताया कि उसकी पत्नी सुनीता (36) को पित्ते की पथरी थी। जिसके लिए उसने अपनी पत्नी को ढकोली के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां 6 जून को डॉक्टर ने बताया कि दर्द बंद नहीं हो रहा है, उसको खून की कमी है, इसलिए दर्द बंद होने के बाद ही ऑपरेशन किया जा सकता है। 7 जून को डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को ग्लूकोज लगाया और खून भी दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी सुनीता का दर्द बंद हो गया। फिर शाम को करीब 7.40 बजे डॉक्टर उसकी पत्नी को ऑपरेशन थियेटर में ले गए। रात करीब 9 बजे डॉक्टर ने उसे बताया कि आपकी पत्नी का खून बंद नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि 8 जून को सुबह करीब ढाई बजे ऑपरेशन थियेटर से डॉक्टर उनके पास आए और कहा कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है और उसकी जान को खतरा है। मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ या अलकेमिस्ट अस्पताल पंचकूला ले जाएं। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि मेरी पत्नी को अलकेमिस्ट अस्पताल पंचकूला रेफर कर दें, क्योंकि अलकेमिस्ट पास में ही है। इस दौरान उन्होंने पत्नी को छूकर देखा तो पाया कि उसका शरीर ठंडा पड़ रहा था। सुबह करीब साढ़े चार बजे वे अलकेमिस्ट अस्पताल पंचकूला गए। निजी अस्पताल ढकोली से गए थे, उन्होंने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी को पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है। फिर वे मेरी पत्नी को इलाज के लिए इमरजेंसी रूम में ले गए। जहां सुबह करीब 6 बजे डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी सुनीता की मौत हो गई है।

Advertisement
Show comments