फर्जी फ्लैट डील का खुलासा, डीलर दंपति पर 76 लाख रुपए ठगने का आरोप
पंचकूला में प्रॉपर्टी डील के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीर मुछल्ला निवासी एक डीलर दंपति पर सेक्टर-15 निवासी अशोक और उनकी पत्नी से 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने...
Advertisement
पंचकूला में प्रॉपर्टी डील के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीर मुछल्ला निवासी एक डीलर दंपति पर सेक्टर-15 निवासी अशोक और उनकी पत्नी से 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बताया कि उसने पंजाब के पीर मुछल्ला क्षेत्र में फ्लैट खरीदने के लिए कई प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क किया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात डीलर भूषण से हुई, जिसने उसे सात फ्लैटों में पार्टनरशिप निवेश का लालच दिया।
भूषण ने दावा किया कि इस निवेश पर कम समय में मोटा मुनाफा मिलेगा। भरोसा जताते हुए अशोक और उनकी पत्नी ने आरोपी व उसकी पत्नी के खातों में कुल 76.80 लाख रुपए ‘बयाना राशि’ के रूप में जमा कर दिए। बाद में जब सौदे की सच्चाई सामने आई, तो दोनों को पता चला कि फ्लैट डील पूरी तरह फर्जी थी।
Advertisement
पीड़ित ने मामले की शिकायत पंचकूला सेक्टर-14 थाना में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी डीलर भूषण और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पवन के अनुसार, दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
