Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fake Currency चंडीगढ़ में बड़ा खुलासा, 24 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ फर्जी करेंसी गिरोह पकड़ा

गिरोह का पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर तक फैलाव

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Fake Currency  चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली भारतीय करेंसी छापने और सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 24 लाख 27 हजार 700 रुपये मूल्य के 500 और 100 रुपये के 7,157 नकली नोट बरामद किए हैं।

बरामदगी में केवल नकली नोट ही नहीं, बल्कि प्रिंटर, इंक की बोतलें, पेपर कटिंग उपकरण और सुरक्षा धागे वाले विशेष बॉन्ड पेपर भी शामिल हैं। दो वाहन  एक टाटा हैरियर और एक ऑल्टो कार भी जब्त किए गए।

Advertisement

यह कार्रवाई एसपी क्राइम जसबीर सिंह और डीएसपी क्राइम धीरज कुमार के मार्गदर्शन तथा इंस्पेक्टर सतविंदर (एसएचओ, क्राइम थाना) के नेतृत्व में की गई।

Advertisement

खुफिया सूचना से शुरू हुई कार्रवाई

पुलिस को केंद्रीय एजेंसी से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति  गौरव कुमार और विक्रम मीणा  चंडीगढ़ में 500 रुपये के नकली नोट चला रहे हैं। इस सूचना के बाद 25 सितंबर 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम ने शिशु निकेतन स्कूल, सेक्टर-22 के पास जाल बिछाया।

सूचना सही साबित हुई और दोनों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया गया। गौरव कुमार (34 वर्ष, मंडी, हिमाचल प्रदेश) के पास से एक काले बैग में 19 नकली नोट मिले। उसकी टाटा हैरियर कार (HP76-5055) से 1,626 और नकली नोट मिले। कुल 1,646 नोटों (8,23,000 रुपये) की बरामदगी हुई। विक्रम मीणा (35 वर्ष, संगरूर, पंजाब) की ऑल्टो कार (PB13Y-7371) से 392 नकली नोट (1,96,000 रुपये) बरामद हुए।

दोनों पर थाना-क्राइम, सेक्टर-11, चंडीगढ़ में एफआईआर नं. 21/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 178, 179 और 180 के तहत दर्ज की गई।

छापेमारी का सिलसिला

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य स्थानों पर छापेमारी की।

  • संगरूर (पंजाब) : दाना मंडी, गौशाला रोड की एक दुकान से 2,500 रुपये मूल्य के नकली 500 रुपये के नोट और 500 रुपये मूल्य के 100 रुपये के नोट बरामद हुए।
  • मंडी (हिमाचल प्रदेश) : गांव कटिपरी से 400 नकली नोट (2,00,000 रुपये) बरामद हुए।
  • झालावाड़ (राजस्थान): 1 अक्तूबर को जितेंद्र शर्मा (42 वर्ष) को उसके किराए के घर से गिरफ्तार किया गया। वहां से 12,20,700 रुपये के नकली नोट, दो प्रिंटर, इंक की 9 बोतलें और सुरक्षा धागे वाले बॉन्ड पेपर जब्त किए गए।

ये सामान जब्त किया

  • गौरव कुमार: 10,23,000 रुपये के नकली नोट + टाटा हैरियर कार
  • विक्रम मीणा: 1,99,000 रुपये के नकली नोट + ऑल्टो कार
  • जितेंद्र शर्मा: 12,05,700 रुपये के नकली नोट + दो प्रिंटर और अन्य उपकरण
  • कुल बरामदगी: 7,157 नकली नोट, कीमत 24,27,700 रुपये

गिरोह ऐसे करता था काम

जांच से पता चला कि यह गिरोह पहले व्यक्तिगत रूप से नकली नोटों की डिलीवरी करता था। बाद में इन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। सौदे का अनुपात अक्सर 1:3 रहता था यानी 3 लाख रुपये के नकली नोट केवल 1 लाख रुपये असली मुद्रा के बदले। नकली करेंसी की सप्लाई प्रायः कूरियर सेवाओं से होती थी। खरीदार इन नोटों को या तो आगे बेचते या असली नोटों के साथ मिलाकर बाजार में चलाते थे।

आरोपियों के बारे जाने

  • गौरव कुमार (34 वर्ष, मंडी, हिमाचल प्रदेश): 12वीं पास, शेयर बाजार में भारी नुकसान के बाद नकली नोटों के धंधे से जुड़ा।
  • विक्रम मीणा (35 वर्ष, संगरूर, पंजाब): शेयर बाजार में असफल, जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में फर्जी करेंसी गिरोह से जुड़ा।
  • जितेंद्र शर्मा (42 वर्ष, झालावाड़, राजस्थान / मूल निवासी उज्जैन, मध्य प्रदेश): मोबाइल शॉप और पेपर कप फैक्ट्री में असफल रहा। टैक्सी चलाने के बाद कर्ज चुकाने के दबाव में नकली नोट छापने का काम शुरू किया।

अन्य गिरफ्तारियां

यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला है।

  • प्रमोद कात्रे (गोंदिया, महाराष्ट्र) : मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया।
  • मोहम्मद शफी गनई (जम्मू-कश्मीर): नकली नोट मामले में पकड़ा गया।
  • इसके अलावा दो किशोरों को भी इस धंधे में शामिल पाए जाने पर हिरासत में लिया गया।

मामला कई राज्यों से जुड़ा : एसपी क्राइम

एसपी क्राइम जसबीर सिंह ने बताया कि यह मामला कई राज्यों से जुड़ा हुआ है और इसके तार अभी और भी जगहों तक फैले हो सकते हैं। अन्य राज्यों में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी। डीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि पुलिस का मकसद पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है। एसएचओ इंस्पेक्टर सतविंदर के नेतृत्व में काम कर रही टीम लगातार छापेमारी कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Advertisement
×