फर्जी एजेंट गिरफ्तार, 5 लाख रुपये बरामद
पंचकूला, 24 मई (हप्र)
पंचकूला की एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने यूनिट इंचार्ज तजिन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी एएसआई दीपक कुमार ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर 2024 को दिलराज सिंह बरवाला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप गाया था कि उससे अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। शिकायत में बताया गया कि आरोपी उसे अमेरीका भेजने का झांसा देकर पहले 13 अक्तूबर 2023 को थाईलैंड, फिर अमलाटी, कजाकिस्तान, तुर्की, रूस और अंत में दुबई भेजते रहे। फिर दुबई में रोककर उसे फिर भारत बुला लिया। बाद में उसे कनाडा का वीजा दिलवाने की बात कही ताकि वहां से अमेरिका जाने का रास्ता आसान हो सके, लेकिन बार-बार वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर गुमराह करते रहे।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार आरोपी शामिल पाए गए, जिनमें से एक आरोपी की पहचान लोकेश इंदौर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 16 मई को नोएडा से आरोपी लोकेश को दबिश देकर गिरफ्तार किया। अगले दिन 17 मई को आरोपी को अदालत में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 5 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। शनिवार को रिमांड समाप्त होने के पश्चात आरोपी को पुन: अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर शेष ठगी गई राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।