मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ठंडोग माता मंदिर में शरद नवरात्रों में मेला, भंडारे के लिये बैठक

माता समलासन बड़ाघाट ठंडोग सेवा समिति की बैठक ठंडोग समलासन मंदिर में प्रधान बलदेव सिंह राणा गवाही की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शरद नवरात्रों में ठंडोग समलासन मंदिर में भंडारे और मेला करवाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसमें...
मोरनी में नवरात्रों के लिए बैठक करते ठंडोग सेवा समिति के सदस्य।-निस
Advertisement

माता समलासन बड़ाघाट ठंडोग सेवा समिति की बैठक ठंडोग समलासन मंदिर में प्रधान बलदेव सिंह राणा गवाही की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शरद नवरात्रों में ठंडोग समलासन मंदिर में भंडारे और मेला करवाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसमें प्रथम नवरात्रे 22 सितंबर से लेकर अष्टमी 30 सितंबर तक हर रोज भंडारा दिया जाएगा और सप्तमी तिथि 29 सितंबर की रात को माता का जागरण किया जाएगा। मेले में खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी जिनमें वालीवाल,कबड्डी और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता 29 सितंबर को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी जिसकी एंट्री 8.30 बजे सुबह से पहले पहले करवानी होगी। बड़ाघाट ठंडोग समलासन माता का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है ,माता की पूजा करने के लिए यहां पर चौदह भोज कोटाहा से ओर हिमाचल प्रदेश से भी लोग आते हैं जो कि अपनी सावनी फसल को यहां पर आकर माता के चरणों में भोग लगाकर उसके बाद संग्रहित करते हैं। इस दौरान बैठक में कमेटी प्रधान बलदेव सिंह गवाही,भीम सिंह सचिव, धर्मपाल कोषाध्यक्ष, खुशहाल सिंह सलाहकार, प्रवीण खेल सचिव, प्रीतम उप सचिव, हेमंत, मदन, भूपेंद्र, खुशवंत, नरेंद्र, नरेश पाल, कमल, रवि, बलदेव सिंह, कोमल, लेख राज व राजेंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments