सीईसी-सीजीसी लांडरां में क्लाउड कंप्यूटिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी), सीजीसी लांडरां के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई-अटल प्रायोजित एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘रीसेंट ट्रेंड्स एंड रिसर्च ऑन क्लाउड कंप्यूटिंग एंड सर्विसेज’ रहा। इस एफडीपी का...
चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी), सीजीसी लांडरां के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई-अटल प्रायोजित एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘रीसेंट ट्रेंड्स एंड रिसर्च ऑन क्लाउड कंप्यूटिंग एंड सर्विसेज’ रहा। इस एफडीपी का उद्देश्य फैकल्टी सदस्यों को क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र की नवीनतम प्रगति, शोध के अवसरों और व्यावहारिक उपयोगिताओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में अकादमिक संस्थानों, उद्योग और सरकारी संगठनों से आए विशेषज्ञ वक्ताओं ने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्याख्यान दिए। डॉ. माला कालरा (एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़) ने क्लाउड कंप्यूटिंग और एडब्ल्यूएस क्लाउड पर ज्ञानवर्धक सत्र लिया, जबकि डॉ. सतनाम कौर (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़) ने एआई सॉल्यूशंस के लिए क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग पर चर्चा की। आकांक्षा राय शर्मा (एडब्ल्यूएस साउथ एशिया) ने प्रतिभागियों को एडब्ल्यूएस ट्रेनिंग, सर्टिफिकेशन और एकेडमी कोर्सेज की जानकारी दी।