808 विद्यार्थियों की आंखों की जांच
मोहाली, 24 मई (हप्र )
मोहाली के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को अब पढ़ाई के दौरान आंखें मिचकाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन द्वारा चलाए जा रहे नेत्र जांच अभियान ‘दृष्टि प्रकाश’ के तीसरे चरण में अब तक 808 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से कई बच्चों को पहली बार अपने नेत्र रोगों का पता चला और समय रहते इलाज की दिशा में कदम बढ़े। यह विशेष अभियान मोहाली के ग्रामीण क्षेत्र के तीन सरकारी स्कूलों गवर्नमेंट हाई स्कूल सनैटा, लांदरां व मौली बैदवान में संचालित किया गया। कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य शर्मा और उनकी टीम (अमर शक्ति आई क्लिनिक) ने सेवाएं दीं। टीम ने न केवल बच्चों की आंखों की जांच की, बल्कि जरूरतमंदों को आगे के इलाज के लिए परामर्श भी दिया। रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन दिलप्रीत सिंह बोपराय, उपाध्यक्ष रोटेरियन के. एस. धोडी, अध्यक्ष-नामित रोटेरियन आमिप सिन्हा, रोटेरियन हरजीत सिंह और रोटेरियन जगदीप सिंह इस पहल में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।