मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Eye Donation Awareness आंखें दान कर जगमगाईं जिंदगियां

पीजीआई में 40वें नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान की शुरुआत
Advertisement

Eye Donation Awareness पीजीआई चंडीगढ़ के एडवांस्ड आई सेंटर के सभागार में रविवार को भावुक दृश्य देखने को मिले। कुछ परिवारों की आंखों में आंसू थे, लेकिन उनके चेहरों पर संतोष भी झलक रहा था। यह वही लोग थे, जिन्होंने अपने प्रियजनों की आंखें दान कर किसी अजनबी की जिंदगी में उजाला भर दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल ने किया। उन्होंने तीन डोनर परिवारों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपकी यह पहल दो लोगों की जिंदगी रोशन करती है, यही असली मानवता है। नेत्रदान सबसे बड़ा उपहार है, जो मृत्यु के बाद भी किसी की दुनिया को उजाला दे सकता है। 

Advertisement

देश में बढ़ती कॉर्नियल ब्लाइंडनेस की चुनौती और नेत्रदान की कमी को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ में सोमवार से 40वां नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट शुरू हुआ। यह अभियान 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है जनता में जागरूकता फैलाना और लोगों को नेत्रदान की प्रतिज्ञा के लिए प्रेरित करना।

इस मौके पर नेत्र विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सुरिंदर एस. पांडव, प्रो. अमित गुप्ता, प्रो. चिंतन मल्होत्रा, डॉ. पारुल चावला गुप्ता के अलावा लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के वरिष्ठ पदाधिकारी—सतीश भास्कर, संजीव सेठी, हरीश गोयल, सोनिया अरोड़ा, बेहल और संजीव गुप्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नेत्रदान समाज का ऐसा पुण्य कार्य है जिसमें हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

भारत में स्थिति

पीजीआई की उपलब्धियां (2024)

2025 की झलक (जनवरी–जुलाई)

फोर्टनाइट के दौरान गतिविधियां

संस्थाओं का सहयोग

इस अभियान में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, विश्व जागृति मिशन समेत कई सामाजिक संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनकी मदद से ही स्वैच्छिक नेत्रदान और कॉर्निया रिट्रीवल कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है।

नेत्रदान क्यों महत्वपूर्ण?

हेल्पलाइन

पीजीआई ने नेत्रदान के लिए 24×7 हेल्पलाइन जारी की है।

फोन नंबर : 7087008200

Advertisement
Tags :
Awareness CampaignCorneal BlindnessCorneal TransplantEye BankEye DonationEye Donation FortnightHCRPLions Club ChandigarhPGIMER Chandigarhआई डोनेशन फोर्टनाइटआई बैंककॉर्नियल ट्रांसप्लांटकॉर्नियल ब्लाइंडनेसजागरूकता अभियाननेत्रदानपीजीआई चंडीगढ़लायंस क्लब चंडीगढ़हॉस्पिटल कॉर्निया रिट्रीवल प्रोग्राम