जनरल दौलत सिंह की स्मृति में नेत्र शिविर आज
जीरकपुर (हप्र) जनरल दौलत सिंह और उमा दौलत सिंह की याद में 52वां नेत्र ऑपरेशन शिविर शनिवार को स्थानीय गांव दौलत सिंह वाला भबात में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर युवा सेवा क्लब द्वारा जैन मंदिर के पास धर्मशाला में...
Advertisement
जीरकपुर (हप्र)
जनरल दौलत सिंह और उमा दौलत सिंह की याद में 52वां नेत्र ऑपरेशन शिविर शनिवार को स्थानीय गांव दौलत सिंह वाला भबात में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर युवा सेवा क्लब द्वारा जैन मंदिर के पास धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जनरल दौलत सिंह के पुत्र सुरिंदर दौलत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भबात व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मरीजों को दवाइयां व लेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरतमंद मरीजों की सर्जरी की जाएगी। इस अवसर पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, पूर्व विधायक एनके शर्मा, कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढिल्लों, जसपाल सिंह जीरकपुर, जेआई अस्पताल के डॉ. जतिंदर सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. आभा वधावन, डॉ. आस्था गुम्बर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

