Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘एक्सपो’ से मिलेगी बच्चों को भविष्य संवारने में मदद

शिक्षा मंत्री ने किया दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025’ का आगाज़
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन में शनिवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वागत करते ‘द ट्रिब्यून ट्रस्ट’ के महाप्रबंधक अमित शर्मा (बाएं) व अन्य। -ट्रिब्यून फोटो/रवि कुमार
Advertisement

सुनील कपूर/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 24 मई

Advertisement

10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के मन में कई सवाल हैं कि आगे क्या किया जाए। कौन-सा स्ट्रीम लिया जाए, कौन से विषय लिए जाएं, कौन-से संस्थान में दाखिला लिया जाए आदि। इन सब सवालों का जवाब देने के लिए ‘द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025’ आपकी मदद करेगा। सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन में शनिवार को दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025’ का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन एक्सपो में 800 से ज्यादा बच्चे व उनके अभिभावक भी शामिल हुए। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एजु एक्सपो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर द ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। 2019, 2023, 2024 की सफलता के बाद यह चौथा सफल आयोजन है।

‘द ट्रिब्यून एजु एक्सपो’ में सम्मानित हुए बच्चे। -ट्रिब्यून फोटो

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। ‘द ट्रिब्यून’ की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘एजु एक्सपो-2025’ में छात्रों और अभिभावकों को एक ही छत के नीचे उत्तर भारत के दर्जनों नामी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा, छात्रों को विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इससे छात्रों को अपना भविष्य चुनने में मदद मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के एक्सपो का आयोजन लगातार होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समय-समय पर उनके भविष्य के प्रति जागरूक किया जा सके।

इनकी विशेष भूमिका

चितकारा यूनिवर्सिटी ‘एजु एक्सपो-2025’ में अहम भूमिका निभा रही है। इसके अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजिज झंजेड़ी मोहाली, ग्राफिक एरा, आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब, नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी) मोहाली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, हिट बुल्सआई, श्री सुखमनी ग्रुप, एनएमआईएमएस, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी सहित उत्तर भारत की कई अन्य यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी मौजूद थे। इनके अलावा शैक्षिक ऋण के लिए एसबीआई, यूको बैंक और इंडियन बैंक भी एक्सपो में जानकारी दे रहे हैं। रेडिया पार्टनर के रूप में बिग एफएम मौजूद है।

सफलता का एक ही मूल मंत्र, कड़ी मेहनत : आदि गर्ग

एक्सपो में शिक्षा विशेषज्ञ भी विद्यार्थियों को भविष्य की रणनीति बनाने में मदद कर रहे हैं। आज के आयोजन में मनोवैज्ञानिक एवं करियर काउंसलर आदि गर्ग ने कहा कि आज का युवा सफलता तो पाना चाहता है, लेकिन मेहनत नहीं करना चाहता। ऐसी परिस्थितियों में कोई भी युवा कभी सफल नहीं हो सकता। इसलिए हर किसी को अपने जीवन में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। रविवार को सुबह 12 बजे पंजाब विवि के सूचना एवं जनसंचार विभाग के डीन डाॅ. भरत तथा शाम 4 बजे आदि गर्ग विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जागरूक करेंगे।

Advertisement
×