मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमसीएम में एमबीए रुझानों पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग और कैरियर काउंसलिंग सेल ने ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन एमबीए’ विषय पर एक ज्ञानवर्धक और संवादात्मक सत्र का आयोजन किया। हिटबुल्सआई के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, राजीव मार्कंडेय इस सत्र में बतौर मुख्य...
Advertisement

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग और कैरियर काउंसलिंग सेल ने ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन एमबीए’ विषय पर एक ज्ञानवर्धक और संवादात्मक सत्र का आयोजन किया। हिटबुल्सआई के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, राजीव मार्कंडेय इस सत्र में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं को दीर्घकालिक व्यावसायिक सफलता के लिए कैरियर योजना और कौशल विकास के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। मार्कंडेय ने छात्राओं को स्नातकोत्तर स्तर पर उपलब्ध अवसरों से परिचित कराया, जिनमें एमबीए और विदेशों में अन्य मास्टर्स कार्यक्रम शामिल हैं। छात्राओं को अपने सपनों और आकांक्षाओं पर गंभीरता से चिंतन करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने सलाह दी कि कैरियर विकल्प चुनने से पहले वे यह विचार अवश्य करें कि वे अपने लिए किस प्रकार का जीवन चाहती हैं। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर चरण से हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्कॉलरशिप टेस्ट भी आयोजित किया गया। इस सत्र में विभिन्न संकायों से 183 छात्राओं ने भाग लिया और उच्च शिक्षा एवं कैरियर अवसरों की दिशा में स्पष्टता और मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने इस पहल की सराहना की।

Advertisement
Advertisement