एमसीएम की एनसीसी कैडेट्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जून (हप्र)
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ की एनसीसी कैडेट्स (आर्मी और नेवी विंग्स) ने एक बार फिर वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परचम लहराया। एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट्स ने जवाहर नवोदय विद्यालय, सेक्टर-25, चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-2025 में शानदार प्रदर्शन किया। यह शिविर चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कॉलेज की 40 कैडेट्स ने पूर्ण उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कैडेट्स ने ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और नेतृत्व भूमिकाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। एसयूओ मान्या, यूओ अग्रिमा और एसजीटी संध्या पुनिया को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया। सीपीएल वल्लरी ने भाषण प्रतियोगिता (एक्सटेम्पोर) में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सीपीएल देवेशी को ब्रिगेडियर के गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान सेकंड कमांडर की भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ। कैडेट भव्यांशी को हथियार संचालन में उत्कृष्टता के लिए विशेष रूप से सराहा गया, और एसजीटी संध्या पुनिया को कैंप की डाक्यूमेंटेशन और फोटोग्राफी में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना प्राप्त हुई। कॉलेज की एनसीसी नेवी विंग ने सीएटीसी 173 एनसीसी नेवी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टुकड़ी का खिताब प्राप्त किया। टीम को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने कैडेट्स के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कैडेट्स की यह उल्लेखनीय उपलब्धि एमसीएम के समग्र विकास और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।