मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सैनिक करेंगे पंजाब सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार

पंजाब में सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ हालिया दुर्व्यवहार के मामलों और उनमें पुलिस एवं राज्य सरकार के कथित उदासीन रवैये के विरोध में पूर्व सैनिकों ने 15 अगस्त को पंजाब सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा...
मोहाली में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस सोही। -निस
Advertisement

पंजाब में सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ हालिया दुर्व्यवहार के मामलों और उनमें पुलिस एवं राज्य सरकार के कथित उदासीन रवैये के विरोध में पूर्व सैनिकों ने 15 अगस्त को पंजाब सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। एक्स-सर्विसमैन ग्रीवेंसिज़ सैल के प्रधान लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) एस.एस. सोही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मालेरकोटला के नायक अब्दुल सत्तार को कुछ प्रभावशाली लोगों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद जब वे पुलिस थाने पहुंचे, तो वहां की महिला एसएचओ ने चिकित्सीय सहायता देने या आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई मदद नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रमुख पूर्व सैनिकों से जबरन वसूली और इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के मामले भी सामने आए हैं।

सोही ने कहा कि इसी तरह इस साल 13-14 मार्च की रात पटियाला में कर्नल पी.एस. बाठ और उनके पुत्र के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के मामले में पटियाला पुलिस और पंजाब पुलिस के पूरे तंत्र ने आरोपियों को बचाने या मामला कमजोर करने की कोशिश की। पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई तक पहुंचने हेतु लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई को सौंपा गया, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखते हुए आरोपियों की याचिका सख्त टिप्पणियों के साथ खारिज कर दी।

Advertisement

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के रवैये को भी ‘अत्यंत निंदनीय’ करार दिया। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को लंबे समय तक समय नहीं दिया और अंततः 31 मार्च को मुलाकात के बाद दिए गए आश्वासन से मुकर गए।

इन परिस्थितियों में, पूर्व सैनिकों ने निर्णय लिया है कि वे 15 अगस्त को पंजाब सरकार के समारोह में भाग नहीं लेंगे, बल्कि अपने स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और राज्यपाल द्वारा आयोजित ‘एट होम’ समारोह में शामिल होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने एसएसपी मालेरकोटला गगन अजीत सिंह का धन्यवाद किया, जिन्होंने अब्दुल सत्तार पर हमले के आरोपियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया।

Advertisement