मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ठेकेदार के काम से शहरवासी, पार्षद और दुकानदारों समेत हर वर्ग परेशान

मोहाली में सफाई व्यवस्था चरमराई
मोहाली के नेचर पार्क वाली मुख्य सड़क पर सोमवार को पड़ा कूड़ा।-निस
Advertisement

मोहाली शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नगर निगम द्वारा ठेके पर दिए गए सफाई कार्य को लेकर न केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि निगम पार्षदों और व्यापारी वर्ग ने भी गंभीर सवाल उठाए हैं। हालात यह हैं कि प्रमुख सड़कों, बाज़ारों और पार्किंग स्थलों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं और सफाई कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते। शहर के विभिन्न इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि कई-कई दिनों तक उनकी मार्केट में कोई सफाई कर्मचारी दिखाई नहीं देता। इससे न केवल गंदगी बढ़ रही है बल्कि कचरा सड़ने से बदबू और मच्छरों का प्रकोप भी तेज हो गया है। सेक्टर-71 की मार्केट के व्यापारी दलबीर सैनी ने बताया, ‘पिछले 25 दिनों से हमारी मार्केट में सफाई कर्मचारी नजर ही नहीं आए। कूड़े के ढेर लगे रहते हैं जिससे ग्राहकों को भी परेशानी होती है।’ फेज़-5 के दुकानदार ईश कुमार ने कहा, ‘पहले दुकानों के खुलने से पहले सफाई हो जाती थी, लेकिन अब कर्मचारी बहुत देर से आते हैं। इस कारण गाड़ियां खड़ी हो जाने के बाद पार्किंग में सफाई नहीं हो पाती। हम चाहते हैं कि सफाई पहले की तरह सुबह-सुबह ही हो।‘ इसी तरह फेज़-3बी2 के प्रॉपर्टी कंसल्टेंट महाबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘हमारी मार्केट में तो महीनों से कचरे के ढेर पड़े रहते हैं। कचरा सड़ने लगता है और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। सफाई कर्मचारी आते ही नहीं।’‘ नेचर पार्क में सैर करने वाले लोगों ने भी शिकायत की कि मुख्य सड़क पर पड़ा कचरा सुबह के समय बहुत बदबू करता है। उनका कहना था कि यहां कचरा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसी बीच मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि बरसात के मौसम में कचरा न उठने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही फुटपाथों पर जंगली झाड़ियां फैलने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। बेदी ने कहा कि यह मुद्दा पिछली निगम बैठक में भी उठाया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने स्पष्ट कहा,‘या तो ठेकेदार का भुगतान 25 फ़ीसदी घटाया जाए या फिर उसका ठेका रद्द कर नया विकल्प खोजा जाए।’ डिप्टी मेयर ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाएगा ताकि शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके।

Advertisement

Advertisement
Show comments