Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्र सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति बने लाभार्थी : सैनी

अब तक देश भर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और इस वजह से वे इस योजना का लाभ नहीं उठा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर के बलटाना में शनिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शिविर में पहुंचे भाजपा नेता गुरशरण सैनी। -हप्र
Advertisement

अब तक देश भर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और इस वजह से वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसी उद्देश्य से ज़ीरकपुर में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। : सैनी ने कहा- केंद्र सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति लाभार्थी बने।

यह विचार वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदर्शन सिंह सैनी ने शनिवार को बलटाना की रविंद्रा एनक्लेव और पीरमुछल्ला में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शिविरों के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें जीरकपुर का प्रभारी इसलिए नियुक्त किया है ताकि इस योजना के तहत सभी सेवाए लोगों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान करना है। शिविर में आधार कार्ड धारकों के लिए आभा कार्ड, 16 से 59 वर्ष की आयु के श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड और 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए मतदाता कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सुरेश खटकर मंडल अध्यक्ष, सतपाल बंसल मंडल अध्यक्ष-2, अनुज अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विजय गोयल अध्यक्ष वृन्दावन गार्डन रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी, प्रदीप शर्मा, पुष्पिंदर मेहता, सनंत भरतवाज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×