ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली के हर घर का होगा सर्वे : कमिश्नर

मोहाली, 27 मार्च (निस) मोहाली नगर निगम के कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने कहा है कि मोहाली में भारत सरकार की ई-नक्शा स्कीम के तहत ड्रोन तकनीक द्वारा शहरी भूमि रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी टैक्स सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि...
Advertisement

मोहाली, 27 मार्च (निस)

मोहाली नगर निगम के कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने कहा है कि मोहाली में भारत सरकार की ई-नक्शा स्कीम के तहत ड्रोन तकनीक द्वारा शहरी भूमि रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी टैक्स सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत ड्रोन इमेजरी के माध्यम से शहर की मैपिंग की जाएगी। मोहाली नगर निगम को भारत सरकार द्वारा फरवरी 2025 में इस योजना में शामिल किया गया था।

Advertisement

कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने मोहाली में प्रॉपर्टी टैक्स को सचारू ढंग से कलेक्ट करने और मोहाली की समस्याओं के सटीक हल के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि मोहाली शहर को भारत सरकार ने ई-नक्शा स्कीम के तहत चुना है। इसके तहत मोहाली शहर की 3डी मॉडलिंग तैयार की जाएगी, जिससे संपत्तियों की सटीक जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे प्रॉपर्टी टैक्स का सही आकलन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे शहर की कुल आबादी, सीवरेज, पानी की जरूरतें और राजस्व का सटीक डेटा मिलेगा और भविष्य में बेहतर शहरी सेवाओं की योजना बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर की विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Advertisement