Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Everest Achievement 59 की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले नवदीप सूद का चंडीगढ़ में सम्मान

साहस और प्रेरणा का प्रतीक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)

59 वर्ष की उम्र में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाले पर्वतारोही नवदीप सूद का शनिवार को सूद सभा चंडीगढ़ द्वारा सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह सेक्टर 44 स्थित तीर्थ सूद भवन में सादगी से आयोजित किया गया, जहां समाज के प्रमुख लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement

नवदीप सूद ने 19 मई 2025 को एवरेस्ट शिखर पर चढ़ाई कर इतिहास रचा। वे इस उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाले हरियाणा के सबसे उम्रदराज पर्वतारोही बन गए हैं, जबकि पूरे भारत में यह मुकाम पाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अमित सूद और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फूलों की माला और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टजन

इस अवसर पर सूद सभा के संरक्षक उमेश सूद, जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेटरी खुशविंदर सूद और कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद थे। नवदीप सूद की धर्मपत्नी सरिता सूद, पंचकूला बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उमेश सूद, तथा म्युनिसिपल काउंसिलर सोनिया सूद भी समारोह में उपस्थित रहे।

भावुक कर देने वाला अनुभव

अपने संबोधन में नवदीप सूद ने एवरेस्ट यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे यह यात्रा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रही। खास बात यह रही कि उनकी पत्नी सरिता सूद ने बेस कैंप तक उनका साथ दिया। नवदीप ने कहा कि अगर मैं 59 की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ सकता हूं, तो भारत का हर नागरिक मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य पा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मान का वादा

सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने कहा कि नवदीप सूद की यह उपलब्धि पूरी सूद बिरादरी और देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी वार्षिक सूद मिलन दिवस कार्यक्रम में, जिसमें देश-विदेश से हजारों सदस्य जुटते हैं, वहां नवदीप सूद को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सूद सभा के प्रेस सेक्रेटरी सचिन सूद और ज्वाइंट प्रेस सेक्रेटरी मुकेश सूद ने इस प्रेरक समारोह के आयोजन और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली।

Advertisement
×