Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एस्टेट ऑफिस ने चंडीगढ़ क्लब में अवैध निर्माणों पर चलाया पीला पंजा

चंडीगढ़ प्रशासन के एस्टेट ऑफिस ने सोमवार तड़के सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ क्लब में अवैध निर्माणों को हटाने के लिए एक व्यापक तोडफ़ोड़ अभियान चलाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीएम खुशप्रीत कौर व एसडीएम नवीन तैनात रहे। सोमवार सुबह छह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ क्लब में सोमवार को एस्टेट ऑफिस की टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। -रवि कुमार
Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन के एस्टेट ऑफिस ने सोमवार तड़के सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ क्लब में अवैध निर्माणों को हटाने के लिए एक व्यापक तोडफ़ोड़ अभियान चलाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीएम खुशप्रीत कौर व एसडीएम नवीन तैनात रहे। सोमवार सुबह छह बजे शुरू हुए इस अभियान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में संबंधित डीएसपी पूरे समय स्थल पर मौजूद रहे।

तोड़फोड़ अभियान में मजदूर दल और जेसीबी, पॉपलेन जैसे भारी वाहन समय पर स्थल पर पहुंचाए गए। कार्रवाई से पहले अवैध निर्माण वाले हिस्सों के जल और विद्युत कनेक्शन काट दिए गए थे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर टेंडर भी तैनात किया गया। एसडीएम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेटों और पुलिस टीमों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की सतत निगरानी की। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवक तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें चिकित्सक और दो एंबुलेंस शामिल थीं। पूरे अभियान के दौरान मुस्तैद रहीं। वहीं, प्रशासनिक स्टाफ ने दस्तावेजीकरण, लॉजिस्टिक्स और तड़के की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।

Advertisement

उपायुक्त-कम-एस्टेट ऑफिसर निशांत यादव आईएएस ने स्पष्ट किया कि भवन उपनियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे पर पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले भी एस्टेट ऑफिस ने क्लब द्वारा 5 एकड़ सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण पर कार्यवाही की थी। उस दौरान शेड, किचन, विवाह समारोहों के लिए बनाए गए ढांचे सहित कई अवैध निर्माण ढहा दिए गए थे। साथ ही क्लब की 8.5 एकड़ लीज भूमि के भीतर भी बड़े पैमाने पर बिल्डिंग वॉयलेशन की पुष्टि हुई थी। एस्टेट ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार क्लब परिसर में 32 अवैध स्ट्रक्चर निर्मित पाए गए। एस्टेट ऑफिस ने क्लब प्रबंधन को 28 अक्टूबर तक सभी वॉयलेशन हटाकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। हालांकि वॉयलेशन पूरी तरह न हटाए जाने के कारण उपायुक्त-कम-एस्टेट ऑफिसर ने 31 अक्तूबर को अंतिम सुनवाई का दिन तय किया है। चंडीगढ़ क्लब की 8.5 एकड़ जमीन की लीज वर्ष 2022 में समाप्त हो चुकी है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी अवैध निर्माण हटाने और नया संशोधित नक्शा जमा किए बिना क्लब की नई लीज डीड एग्जीक्यूट नहीं की जाएगी।

Advertisement
×