Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

EPIC 2025: मोटापा, डायबिटीज और तनाव से जंग के लिए जुटे 800 से अधिक डॉक्टर

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र देशभर से 800 से अधिक डॉक्टरों ने रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन EPIC 2025 में भाग लिया। सवीट डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र देशभर से 800 से अधिक डॉक्टरों ने रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन EPIC 2025 में भाग लिया। सवीट डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय था — ‘मोटापा, डायबिटीज और तनाव से कैसे निपटें।’ आयोजन का उद्देश्य इन गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों पर चिकित्सकीय रणनीतियों को साझा करना और नवाचार को बढ़ावा देना था।

Advertisement

पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल वी.पी. मलिक इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने डॉक्टरों की सेवा भावना को सलाम करते हुए कहा, “डॉक्टर हर युद्ध के गुमनाम नायक होते हैं। उनका साहस और समर्पण उन सैनिकों से कम नहीं जो सीमाओं की रक्षा करते हैं।”

आयोजन सचिव डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि यह मंच न केवल चिकित्सा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को जोड़ता है, बल्कि मरीजों की ज़रूरतों के हिसाब से समर्पित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए एक साझा दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करता है।

लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र कोटवाल ने डॉक्टरों से आह्वान किया कि वे स्वयं के स्वास्थ्य और कार्य-जीवन संतुलन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि तनाव और थकावट से जूझते चिकित्सकों के लिए आत्म-देखभाल आवश्यक है।

प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. निखिल भगवत ने युवाओं में डायबिटीज प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीवनशैली में बदलाव, नियमित जांच और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अब अनिवार्य हो गया है।

सम्मेलन में मोटापा और डायबिटीज के उपचार में आ रहे नवीनतम गैर-सर्जिकल उपायों पर चर्चा की गई। मरीज-केंद्रित देखभाल, रिमिशन की संभावनाएं और जनजागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों को भी साझा किया गया।  आयोजन अध्यक्ष डॉ. संजय कालरा और डॉ. सचिन मित्तल के नेतृत्व में यह सम्मेलन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रभावशाली मंच बनकर सामने आया।

Advertisement
×