ईपीएफओ अधिकारी ने दी पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना भारत सरकार की महती योजना है जो अगस्त, 2025 से जुलाई 2027 तक चलेगी। इसके तहत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं के साथ-साथ नियोक्ताओं को भी सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ईपीएफओ, चंडीगढ़ के एन्फोर्समेंट ऑफिसर काकू राम ने बुधवार को ट्रिब्यून कार्यालय में आयोजित सेमिनार में योजना के बारे में विस्तार से बताया।
सेमिनार में ट्रिब्यून के कई कर्मचारी मौजूद रहे। सेमिनार में बताया गया कि भारत सरकार ने इस योजना हेतु 99446 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। इसका उद्देश्य 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 15000 रुपये वेतन तक वाले युवाओं के खाते में 6-6 माह में 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही नियोक्ता द्वारा 45 दिनों के अंदर कर्मचारी की पात्रता सुनिश्चित करने के बाद सीधे पैन कार्ड लिंक्ड बिजनेस अकाउंट में पैसे दिए जाएंगे। इसमें दो तरह की संस्थाएं होंगी- एक जहां 50 तक कर्मचारी हैं और दूसरे जहां 50 से अधिक कर्मचारी हैं। काकू ने बताया कि चंडीगढ़ ईपीएफओ कार्यालय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है।