सेक्टर 7 में ईपीडीएम ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट का हुआ उद्घाटन
पंचकूला नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के सेक्टर 7 में बृहस्पतिवार को ईपीडीएम ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट एवं फैंसी लाइट लगाने के कार्य का मेयर कुलभूषण गोयल एवं नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने बताया कि सेक्टर 7 में 271 लाइट लगाने का काम एजेंसी को दिया हुआ है और उन्होंने लगभग 150 लाइटें लगा दी हैं। बाकी बची लाइटों का काम जल्दी पूरा हो जाएगा। इसके साथ-साथ ईपीडीएम ट्रैक बनाया गया है इसका उद्घाटन भी किया गया। पार्क डेवलपमेंट कमेटी इस सारी प्रक्रिया का प्रबंध देख रही है।
इस अवसर पर मेयर और कमिश्नर के साथ एक्सीयन प्रमोद, एमई अजय गौतम, जेई विकास के साथ वार्ड पार्षद रितु गोयल, पार्षद सोनू बिडला, ओमवती पूनिया एवं सोनिया सूद, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स , महामंत्री वैभव मनचंदा, पार्क कमेटी के अध्यक्ष जेएल अरोड़ा, अनिल शर्मा, एसके छाबड़ा, एमएल गोयल, सुरेंद्र बंसल, सतीश गोयल भी मौजूद रहे।