Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली की सड़कों पर पीक ऑवर्स में भारी वाहनों की एंट्री पर लगेगी रोक

मोहाली प्रशासन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीक ऑवर्स में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक दबाव कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली प्रशासन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीक ऑवर्स में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक दबाव कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने एसएसपी हरमनदीप सिंह हांस और एमसी कमिश्नर परविंदर पाल सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। डीसी ने कहा कि जब तक वैकल्पिक रास्ते पूरी तरह तैयार नहीं होते, तब तक सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई जा सकती है। डीसी ने पुलिस व अन्य विभागों से इस प्रस्ताव पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने नगर निगम, गमाडा और जिला पुलिस समेत सभी संबंधित एजेंसियों से ट्रैफिक को नियंत्रित करने की योजनाओं में तेजी लाने को कहा।

Advertisement

एसएसपी हांस ने एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए आईआईएसईआर के पास सड़क को अस्थायी रूप से विभाजित करने का सुझाव दिया। वहीं, कमिश्नर परविंदर पाल सिंह ने आवारा व दुधारू पशुओं की बढ़ती समस्या को उठाया और नगर निगम की सीमा से बाहर गमाडा की मदद से एक डेडिकेटेड डेयरी/पशु पालन कांप्लेक्स स्थापित करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही बलोंगी क्षेत्र से कचरे को एमसी की डंपिंग साइटों पर शिफ्ट करने की योजना पर भी सहमति बनी बैठक में गीतिका सिंह, अनमोल सिंह धालीवाल, सोनम चौधरी, नवनीत सिंह माहल, कर्नल सिंह, रजनीश वधवा, रणजीव कुमार और कमलदीप सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
×