मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Entrepreneurship अब स्टार्टअप ही समय की मांग: ज्ञान चंद गुप्ता

Entrepreneurship हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश में अब स्टार्टअप्स समय की आवश्यकता बन चुके हैं। वे पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में सरा3 की नई मुहिम की शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे।...
Advertisement

Entrepreneurship हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश में अब स्टार्टअप्स समय की आवश्यकता बन चुके हैं। वे पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में सरा3 की नई मुहिम की शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे। यह पहल युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने, चलाने और नई तकनीकों की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

गुप्ता ने कहा कि एक सफल स्टार्टअप न सिर्फ युवाओं को रोजगार देता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने सरा3 के फाउंडर्स अनिल कुशवाहा और अमित कुशवाहा की इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रयास भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में मदद करेंगे।

Advertisement

इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने सात इंटर्न को सर्टिफिकेट प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अब युवाओं का दृष्टिकोण बदल रहा है और वे रोजगार मांगने की बजाय रोजगार देने की दिशा में सोच रहे हैं।

गुप्ता ने आगे कहा कि देश में स्वदेशी उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है और पंचकूला में भी कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी ख्याति विदेशों तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और नवाचार आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ साबित होंगे।

संधू ने कहा कि सरकार की नीतियों और प्रोत्साहन योजनाओं से उद्यमिता को नई दिशा मिली है। वहीं सरा3 के फाउंडर अमित कुशवाहा ने बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से ‘जॉब सीकर’ नहीं, बल्कि ‘जॉब क्रिएटर’ बनाना है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सतपाल जैन, अनिल कुमार दुबे, विजय पाल यादव, चीफ इंजीनियर सीबी ओझा, मौर्या समाज के अध्यक्ष राजेश मौर्या, हरिशंकर मौर्या और पार्षद हरिंदर मलिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
EntrepreneurshipGyan Chand GuptaPanchkulaSARA3Startupsज्ञान चंद गुप्तापंचकूलायुवा उद्यमितासरा3स्टार्टअप
Show comments