मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चंडीगढ़ में एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स समारोह आयोजित : राज्यपाल ने 31 हस्तियों को किया सम्मानित

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र) मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया और पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित छठे एंटरप्रेन्योर एंड अचीवर अवार्ड्स 2025 का आयोजन रविवार को पीएचडी हाउस, सेक्टर-31, चंडीगढ़ में किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न...

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया और पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित छठे एंटरप्रेन्योर एंड अचीवर अवार्ड्स 2025 का आयोजन रविवार को पीएचडी हाउस, सेक्टर-31, चंडीगढ़ में किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 31 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेरणा का संचार होता है और श्रेष्ठ कार्यों को सराहा जाता है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू विशिष्ट अतिथि रहे।

पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन डॉ. रुपेश सिंह ने कहा कि यह मंच उन असली नायकों को सामने लाता है, जो चुपचाप समाज को बेहतर बनाने में लगे हैं। एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सभी सम्मानित हस्तियों को बधाई दी।

सम्मान प्राप्त करने वालों में वी.के. सिंह (सिविल सेवा), लेफ्टिनेंट जनरल आर.एस. सुजलाना (रक्षा क्षेत्र), डॉ. आशीष गुलिया (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), अमिताभ शुक्ला (पत्रकारिता), आचार्य मनीष (आयुर्वेद), डॉ. संदीप पटेल (हड्डी रोग), सर्वप्रिया निर्मोही (रेडियो ब्रॉडकास्टिंग), संजीव नागपाल (सतत कृषि), डॉ. विनीत पुनिया (जनसंपर्क), रीकृत सैरे (शिक्षा), प्रिया (स्पेशल ओलंपिक 2025 की स्वर्ण पदक विजेता), टेक चंद गोयल (बासमती चावल निर्यात), भारतेंदु शांडिल्य (कॉर्पोरेट क्षेत्र), बहादुर सिंह (परोपकार), डॉ. ज्ञानेश्वर मैनी (डायबिटोलॉजी), सुखदेव सिंह (फाइन डाइनिंग), अंकुर चावला व प्रदीप बंसल (निर्माण क्षेत्र), डॉ. प्रिया चड्ढा (डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण) और सृष्टि शर्मा (शैक्षणिक उत्कृष्टता) सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल रहे।